स्त्रियों के प्रदर रोग के लिए


🐚सुपारी पाक🐚

400 ग्राम चिकनी सुपारी,कूटकर कपड़छान करें।फिर इसे 2½ किलो गाय के दूध में पकाकर मावा बनायें जब मावा जम जाये तो ½ किलो गाय का घी डालकर भून लें । इसके बाद नीचे लिखी दवा कूट छानकर मिला दें ।
★ चिरोंजी 25 ग्राम
★ नारियल गोला 25 ग्राम
★ जायफल 5 ग्राम
★ जावित्री 5 ग्राम
★ लौंग 5 ग्राम
★ नागकेसर 5 ग्राम
★ तेजपात 5 ग्राम
★ छोटी इलाइची 5 ग्राम
★ वंशलोचन 5 ग्राम
मिलाकर पाक सिद्ध करें । सेवन मात्रा 25 ग्राम ।स्त्रियों के प्रदर रोग की उत्तम दवा है।

अपनी टिप्पणी दर्ज करें